Dakhal News
21 November 2024चोरी हुए मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी
हरिद्वार पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने ऐसा काम करके दिखाया है जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा | पिछले छह महीनों मे चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर पुलिस ने खोज निकाला और उसे उनके वास्तविक मालिको को सौंपा गया | जिसकी लोगों द्वारा जमकर तारीफ हो रही है | हरिद्वार जिले में पिछले छह महीनों में चोरी हुए 252 मोबाइल फोन को खोज कर उनके मालिकों सौंपा गया | एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में चोरी हुए मोबाइल फोन के मामलों की जानकारी के आधार पर पहले टीम बनाई | उसके बाद सभी फोन को ट्रेस कर कुल 252 फोन को खोजने में सफलता प्राप्त की जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 43 लाख है | ये फोन जब उनके असली मालिकों को दिए गए तो वे सभी काफी प्रसन्न नजर आए |
Dakhal News
20 April 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|