
Dakhal News

देवास जिले के सतवास थाने में हुई एक युवक की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शनिवार शाम को पुलिस थाने में बयान देने पहुंचे 35 वर्षीय मुकेश लोंगरे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकेश के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना उनकी जानकारी के मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि मुकेश ने खुद ही फांसी लगाने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि मुकेश ने अपने गले में बंधे गमछे को ग्रिल से बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे समय पर बचा लिया गया था। हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या कार्रवाई हुई?
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास एसपी पुनीत गहलोत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया और थाना प्रभारी सतवास आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया है। अब मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |