Dakhal News
एनसीएल दुधीचुआ एवं जयंत परियोजना विस्तार के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है...जिसके चलते खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक व्यक्ति के मकान का एक हिस्सा दीवार सहित गिर पड़ा...जिससे 14 वर्षीय बच्ची जेनीवा गंभीर रूप से घायल हो गई...उसे केन्द्रीय अस्पताल ले जाया गया...जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर भेज दिया गया....
सिंगरौली में चल रही जयंत परियोजना की खदान आवासीय परिसर के पास होने से ब्लास्टिंग के दौरान यहां बसे लोगों का घर हिलने लगते हैं...ऐसे में कई कमजोर या जर्जर मकान गिरने का डर हमेशा बना रहता है...खदान में ब्लास्टिंग के दौरान वार्ड क्रमांक 8 में सरकारी जमीन पर दशकों से मकान बनाकर रहने वाले मुर्तुजा कुरैशी पिता स्वर्गीय गप्पू कुरैशी के मकान का एक हिस्सा जो कच्चे खपरैल से निर्मित था वह दीवार सहित गिर पड़ा...दीवार का हिस्सा घर के बाहर की ओर गिरा लेकिन ऊपर छज्जा गिरने से 14 वर्षीय बच्ची जेनीवा गंभीर रूप से घायल हो गई...जिसका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है...घटना के बाद से स्थानीय पार्षद पति पीड़ित परिवार के साथ बने रहे....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |