
Dakhal News

भाजपा शासित राज्यों में हो एक शराबनिति
पूर्व मुख्या मंत्री उमा भारती ने शराब निति के खिलाफ फिर अपना अभियान तेज़ कर लिया है उन्होंने शराब निति को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा है की सभी भाजपा शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति लागू करने की पहल करें उमा भारती ने कहा की एमपी की नई शराब नीति प्रदेश को हर तरह से विनाश के दिशा में ले जा सकती है शराबबंदी मेरे अहंकार का नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान सुरक्षा, युवाओं की रोजी रोटी और भविष्य से जुड़ा हुआ सामाजिक विषय है शराबबंदी को लेकर मैंने जो पहले महत्वपूर्ण मुलाकाते की उन्हें कभी सार्वजनिक नहीं किया मेरे इस मौन से मैं निंदा, उपहास ,आलोचना की पात्र भी बनी इसलिए अब मैं आपसे सार्वजनिक अपील कर रही हूं उमा भारती ने मांग की शराब नीति में भीड़ को खुले आहतों में शराब पिलाना धार्मिक शैक्षणिक संस्थाओं से शराब दुकान की दूरी सुनिश्चित करना खुलने और बंद होने का समय तय करना जैसी बातों को तय किया जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |