
Dakhal News

पुलिया में धसी स्कूल बस
विकास का कोई भी काम शहर में हो तो लगता है कि लोगों का जीवन और आसान बनेगा पर छतरपुर में सड़क चौड़ीकरण और पुलिया का निर्माण कार्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है निर्माण कार्य इतना घटिया है कि पुलिया में स्कूल की बस ही धंस गई। यूं तो विकास कार्य के लिए लाखों करोड़ों रुपए के फंड सरकार देती है पर फंड का खर्चा कहां पर होता है इस बात का आकलन करना बड़ा ही मुश्किल काम रहता है जनता असमंजस में रहती है कि आखिर यह कैसा विकास हो रहा है जो लोगों का जीवन बेहतर करने के बजाय और मुश्किल में डाल रहा है छतरपुर नगरपालिका के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड पर सड़क चोडीकरण का काम चल रहा है जिसमें पुलियाओं का निमार्ण भी किया जा रहा है जब एक स्कूल बस पुलिया के ऊपर से निकली तो हाल ऐसा हुआ कि बस ही पुलिया में धस गई वह तो भला हो कि बस में स्कूली बच्चे मौजूद नहीं थे वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी स्कूल बस पुलिया में फंसने से यातायात भी बुरी तरह बाधित हो गया इसके बाद जैसे तैसे क्रेन की मदद से बस को वहां से निकला गया इस मामले में नगरपालिका की सीएमओ माधुरी शर्मा का कहना है कि पुलिया का निर्माण कार्य अभी चल रहा है आसपास के रहने वाले लोगों को पहले ही सूचना दी गई थी की पुलिया के ऊपर से भारी वाहन न ले जाये भारी वाहन के पुलिया के ऊपर से गुजरने की वजह से ही इस तरह की स्थिति बनी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |