Dakhal News
अब किसान को नही होगी परेशानी
एमपी के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा हर किसान को पर्याप्त खाद मिलेगा अब किसान को किसी किस्म की कोई परेशानी नही होगी | राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं और करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया | राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा हर किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगा उन्हें अब कोई परेशानी नहीं आएगी | किसानों के लिए, अब खाद लेने लाइन नहीं लगानी पड़ेगी | क्योंकि हर सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है | गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान कलेक्टर को निर्देशित किया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी किसान खाद के लिए परेशान न हो, हर किसान को बिना परेशानी के खाद दिलाने की व्यवस्था की जाए | मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्राम सुमडेरी,पड़ारसोई,बंसिया गंगे, वा जलंदर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |