Dakhal News
ससुराल में क्यों की खुदकशी
छतरपुर के रहने वाले युवक सुजीत रैकवार ने अपने ससुराल नौगांव में आत्महत्या कर ली उसका शव नेशनल हाईवे 39 पर कुएं मे लटकता मिला। छतरपुर के नौगांव थाने के बिलहरी नेशनल हाईवे 39 पर स्थित कुएं मे लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस मौकै पर पहुंची और शव को बाहर निकाला शव की पहचान छतरपुर के रहने वाले सुजीत रैकवार के रूप में हुई ,मृतक कि ससुराल नौगांव में थी ,वह अपनीं ससुराल गया था ,लेकिन ससुराल में न जाने क्या बात हुई कि युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |