Dakhal News
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है......मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है...... जिनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जैसे जिले शामिल हैं...... जबलपुर और रीवा संभाग में एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है...... जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं...... कई इलाको में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है......मौसम विभाग ने चेताया है...... कि 18-19 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा...... बुधवार को रीवा, सीधी, शहडोल, अनूपपुर समेत 6 जिलों में भारी बारिश चेतावनी दी है..... जबकि ग्वालियर, भिंड, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है...... लोगों को सलाह दी जा रही है...... कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बारिश से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |