Dakhal News
21 November 2024दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग
शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश की क़ानून वयवस्था के ऊपर भी गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है। अब कांग्रेस पार्टी ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की हत्या में शामिल सभी दोषियों को फ़ासी की सजा देने की मांग की है। शहडोल के ब्योहारी में रेत माफियाओं ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फ़ासी की सजा की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव ने कहा कि पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल पूर्व सैनिक भी थे। उनकी हत्या होना पूरे मध्यप्रदेश के लिए शोक की बात है। बिना पुलिस प्रोटेक्शन के पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को रेत माफियाओं के बीच भेज दिया गया। रेत माफिया सरकार और प्रशासन से मिले हुए है... इसी को जंगलराज कहते है। हमारी मांग है कि मृतक पटवारी के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाये। हत्या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा होना चाहिए। ताकि फिर कोई रेत माफिया इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत ना जुटा सके।
Dakhal News
29 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|