
Dakhal News

छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक का नाम जितेंद्र मिश्रा है, जो अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। युवक के साथ हुई ज्यादती की जनसुनवाई ना होने पर, पीड़ित को यह कदम उठाना पड़ा।
जितेंद्र मिश्रा ने जनसुनवाई के दौरान खुद पर पेट्रोल डाल लिया, लेकिन आग लगाने का प्रयास असफल हो गया और तुरंत पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्त में ले लिया। युवक अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने की शिकायत करने जनसुनवाई पहुंचा था। यह घटना 4 माह पहले हुई थी और युवक ने लवकुश नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी।
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों को बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति और सरकार के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |