 
									Dakhal News
 31 October 2025
									31 October 2025
									 
								
								खातेगांव: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने समाज में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से शौर्य पथ संचालन का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन खातेगांव में डाक बंगला परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बातें
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संतोष मेवाड़ा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं है, बल्कि यह हिंदू समाज की एकता और समर्पण का प्रतीक है। संतोष मेवाड़ा ने इस मंदिर को हर हिंदू के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे धर्म और संस्कृति के प्रति हमारी निष्ठा को और मजबूत करते हैं।
इस आयोजन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने समाज में राष्ट्रीय भावना और हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
 
							
							
							
							Dakhal News
 16 December 2024
								16 December 2024
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |