Dakhal News
11 October 2024उज्जैन में सरेराह हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो बनाने वाला नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
4 सितंबर बुधवार को कोयला फाटक के फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को उसी के घर प्रकाश नगर नागदा से गिरफ्तार किया है। जिस मोबाइल से उसने वीडियो बनाया था, उसे भी जब्त कर लिया है।
कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था सलीम
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, सलीम बुधवार को नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। यहां से वह पेट्रोल पंप की ओर आया। इसी बीच महिला से हो रहे दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। मामला सामने आने पर आरोपी लगातार जगह बदल रहा था। शुक्रवार को उसने तीन बार जगह बदली। रतलाम, मंदसौर और फिर नागदा पंहुचा। पुलिस सलीम को देर रात गिरफ्तार कर उज्जैन पहुंची।
वीडियो वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
एसपी ने कहा, आरोपी सलीम ने वॉट्सऐप ग्रुप्स पर वीडियो शेयर किया है। जिन लोगों ने वीडियो को वायरल किया, उन सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है।
षड्यंत्र का एंगल भी खोज रही है पुलिस
पुलिस पता लगा रही है कि पूरी वारदात किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं। पुलिस उन लोगों को भी बयान के लिए बुला सकती है, जिन्होंने वीडियो वायरल किया था। एसपी के मुताबिक आरोपी पर फिलहाल अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने को लेकर आरोप लगे हैं। जांच की जा रही है कि सलीम वारदात में शामिल था या नहीं।
उज्जैन में बुधवार को फुटपाथ पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर उज्जैन के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया, जिसे कांग्रेस ने गुरुवार को शेयर किया था। शुक्रवार को इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बयान दिया। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है
Dakhal News
7 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|