
Dakhal News

कुलपति व कुलसचिव मुर्दाबाद के नारे
छतरपुर महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में राज्यपाल मांगू भाई पटेल द्वितीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे इसके साथ ही समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मौजूद थे जहाँ इन सभी अतिथियों के सामने ही छात्रों ने कुलपति व कुलसचिव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये छात्रों का आरोप है की कुलपति और कुलसचिव ने भ्रष्टाचार किया है वही पुलिस ने इन नारा लगाने वाले छात्रों के साथ मारपीट की तथा उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया छात्रों को देश का भविष्य माना जाता है लेकिन जब इन्हीं छात्रों के साथ अत्याचार होता है तो हमारा शासन प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहता है दरअसल छतरपुर में दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे थे जहां इन सभी अतिथियों के सामने ही छात्रों ने कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि की कुलपति और कुलसचिव ने भ्रष्टाचार किया है उन्हें यूनिवर्सिटी से हटाया जाए जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे छात्र और छात्राओं को पकड़कर कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई मामला शांत होने के बाद दीक्षांत समारोह में तीन सौ से ज्यादा छात्र और छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया गया इसके बाद यूनिवर्सिटी की नई बिल्डिंग का गौरईया गांव में भूमि पूजन किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |