Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पुलिस ने चारों बदमाशों का निकाला जुलूस
उज्जैन में एटीएम लूटने की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार करने के बाद बदमाशों का ढोल के साथ शहर में जुलूस निकाला गया हालांकि अभी इस गैंग के पांच बदमाशों की तलाश की जा रही है चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने एटीएम लूटने की योजना बना रहे चार बदमाशों को धर दबोचा थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि कुल 9 लोग आरडी गार्डी के समीप डकैती की योजना बना रहे थे जिनमें से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है 5 भागने में कामयाब हुए हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा आरोपियों के पास से खिलौने की बंदूक,चाकू,मिर्ची पाउडर बरामद हुए हैं गौरतलब है कि उक्त गैंग के सदस्यों का दो-तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसके माध्यम से दहशतगर्दी फैलाने का प्रयास किया था बापू नगर तथा मंगल नगर के रहवासियों ने हाल ही में इन्ही चवन्नी अठन्नी गैंग के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी की थी पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बाद क्षेत्र में जुलूस निकाला
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |