Patrakar Priyanshi Chaturvedi
लाखों रुपए खर्च,जगह-जगह से टूट रही है पुलिया
करप्शन के कारण हाल इतना बुरा है कि डिंडौरी के एक गाँव में भ्रष्टाचार करके बनाई गई पुलिस जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है। लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिली भगत के कारण क्षेत्र में घटिया निर्माण किये जा रहे हैं। डिंडोरी जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर निगवानी में रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पुलिया का निर्माण कराया गया। ताकि ग्रामीणों को कोटवार मोहल्ले में आने जाने में सहूलियत हो सके और उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े। लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से पुलिया निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ये पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री की मिलीभगत से पुलिया निर्माण में रुपयों का बंदरबांट किया गया और पुलिया निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से यह पुलिया 1 महीने में ही टूटने लगी। इस पूरे मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |