Dakhal News
21 November 2024मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन
डिंडोरी में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया और सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं कलेक्टर विकास मिश्रा मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते नज़र आए डिंडोरी में स्वामीविवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई इस दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल और महाविद्यालय के छात्र व पुलिस और जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था और आम नागरिकों शामिल हुए कलेक्टर विकास ने मिश्रा मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया वहीं मैराथॉन में प्रथम आने वाले को 2100 , दृतिय को 1100 और और तृतीय को 500 सौ रुपये की नगद राशि पुरुस्कार स्वरुप प्रदान की गई वहीं उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक ओमकार मरकाम कलेक्टर विकास मिश्रा, एएसपी जगन्नाथ मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, नरेंद्र राजपूत, नगर परिषद के पार्षद गण मौजूद रहे इस दौरान जिला योग क्लब प्रभारी रामविशाल मिथलेश व अयूब खान विकास खंड योग क्लब प्रभारी के मार्गदर्शन पर सूर्य नमस्कार के 11 आसन को तीन चक्रों में पूर्ण किया गया।
Dakhal News
13 January 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|