प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री
bhopal, Monsoon , grand entry

देशभर में मानसून की एंट्री हो चुकी है....मध्य प्रदेश में मानसून की  दस्तक ने मौसम का मिजाज ही बदल डाला है....बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते दाखिल हुआ मॉनसून अब पूरे राज्य को भिगो रहा है.... IMD ने बताया कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक बारिश लाएगा....राज्य के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है....जिनमें सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, डिंडोरी, नरसिंहपुर और शहडोल जैसे जिले शामिल हैं....भोपाल और इंदौर में भी हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.... जिससे गर्मी से राहत मिली है....  21 से 23 जून के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है....इससे किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई में मदद मिलेगी.... मानसून की ये कूल शुरुआत प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी है.... लेकिन बिजली गिरने और तेज हवाओं से सतर्क रहने की जरूरत है....

 
 
Dakhal News 18 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.