
Dakhal News

जहाँ कब्रिस्तान में मुर्दों के जनाजे जाते हैं वहीँ एक पत्त्थर दिल माँ ने अपनी फूल सी नवजात बच्ची को रोते बिलखते छोड़ दिया अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो शायद ये बच्ची अभीबोल पाती तो यही कहती ऐसी क्या गलती थी इस बिटिया की या उस माँ की जिसने अपनी 2-3 दिन की नवजात को मुर्दों की कब्रिस्तान में छोड़ कर माँ बेटी के सारे रिश्तों को तार – तार कर दिया मगर कहते हैं ना की जाको राखे सईयाँ मार सके ना कोई कब्र के बीच रोती बिलखती नवजात पर चरवाहे की नजर पड़ी चरवाहे ने बिना देरी किये बच्ची को गोद मे उठा लिया और प्यार से सँभालते हुए अमरपाटन थाने पहुचा पुलिस की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुँचाया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ मासूम बच्ची को डॉक्टरों व् नर्स की देखभाल में दूध पिलाया गया अब बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है यह बच्ची अमरपाटन के सुन्नी मरकजी कब्रस्तान में मिली अब पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुट गई हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |