
Dakhal News

मुख्यमंत्री धामी पर शर्त मंजूर न करने के आरोप
सफाई मजदूर इस समय उत्तराखंड की धामी सरकार से नाराज हैं। पर्यावरण मित्र सफाई कामगारों ने धामी सरकार से मांग की है कि उन्हें नियमित किया जाए। अपनी मांगों को लेकर सफाई मजदूरों ने प्रशसंको को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। नियमितीकरण और अपनी अन्य मांगों को लेकर पर्यावरण मित्र सफाई कामगार उत्तराखंड की धामी सरकार से नाराज हैं। आक्रोषित पर्यावरण मित्र अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की अगुवाई में डोईवाला तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विशाल बिरला ने बताया कि लगातार कई वर्षों से अखिल भारतीय सफ़ाई मजदूर संघ पर्यवारण मित्रों के नियमितीकरण की मांग करता आ रहा है। पिछले विधानसभा सभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में नियमितीकरण की मांग पर आंदोलन किया गया। जिस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कर्मचारियों के नियमितीकरण से बचते हुए सभी पर्यावरण मित्रो का दैनिक वेतन 500 कर दिया। मगर इस बार नियमितीकरण के अलावा और कोई भी शर्त मंजूर नही की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |