
Dakhal News

ओम्कारेश्वर में शनिचरी भूतड़ी अमावस्या के मौके पर नर्मदा किनारे तांत्रिक कियाएं देखने को मिलीं ... प्रेत बाधाओं से पीड़ित लोग यहाँ अपनी धार्मिक आस्थाओं के अनुसार इन बाधाओं से मुक्त होने का यत्न करते नजर आए ...
ओंकारेश्वर में भूतड़ी अमावस्या पर विशाल भीड़ देखने को मिली ... लगभग चार लाख लोगों ने ओंकारेश्वर आकर दर्शन पूजन किया और नर्मदा किनारे तरह-तरह के तांत्रिक क्रियाएं विभिन्न घाटों पर करते नजर आये ... समत संगम घाट पर इस दिन इन क्रियाओं से विशेष लाभ मिलता है ऐसा लोगों का मानना हैं ... खासकर प्रेत बाधाओं से ग्रस्त लोगों को भूतड़ी अमावस्या पर यहाँ लगाया जाता है। खासकर जनजातीय समाज के लोग यहाँ बड़ी संख्या में पहुँचते हैं और भूत प्रेतों से मुक्ति के लिए तांत्रिक क्रियाएं करते हैं ... नर्मदा घाटी के सुदूर गावों से लोग यहाँ आते हैं ... भूत -प्रेत के साथ यहाँ लोग वे लोग भी आते हैं जिन्हें ऐसा लगता है कि उनके शरीर में देवी देवता आते हैं ... ऐसे लोग भी अपने आसपास के सभी भक्तों को लेकर ओंकारेश्वर संगम पर इकट्ठे होते हैं ... वहां उनके शरीर में आने के लिए देवी देवता का आह्वान किया जाता है ... उनके शरीर में देवी देवता आते हैं फिर उनके मानने वाले लोग उनको नींबू और अन्य सामग्री अर्पित कर अपनी तरह-तरह की जो पीड़ाएं बताते हैं और उसके बाद मां नर्मदा की जाल में खड़ा कर पीड़ित व्यक्ति की समस्या का निदा किया जाता है ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |