
Dakhal News

पहली बरसात में ही डूब गई कालोनी की गाड़ियां
हरिद्वार की जानी मानी पॉश कालोनी जुर्स कंट्री के निर्माण की पोल खुल गई है पहली ही बरसात में कालोनी के अन्दर बनी सड़क धंस गई है पार्किंग में भी पानी भर गया है इस दौरान लोगों ने अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जुर्स कॉलोनी के प्रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राजीवा राय ने कहा कि जिस तरीके से बारिश के कारण एक सड़क धंस गई ये सब निर्माण में लगे घटिया क्वालिटी की सामग्री के कारण हुआ है उन्होने कहा कि आज सड़क धंसी है आने वाले समय में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है क्योंकि जुर्स कंट्री में लगभग 1000 परिवार निवास करते हैं और बिल्डर का इस ओर कोई ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि पार्किंग की हालत बदहाल होने के कारण लोगों को अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी करनी पड़ रही है यदि सोसाइटी में कोई आग जैसी घटना घट जाती है तो फायर की गाड़ी आने तक का रास्ता नहीं है अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर बिल्डर के खिलाफ रेरा में केस फाइल किया है और जब तक न्याय नहीं मिल जाता इस लड़ाई को जारी रखेंगे। वहीं जुर्स कंट्री के प्रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव जितेंद्र कुमार शर्मा ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है एचआरडीए को भी 8 महीने पहले इसकी जांच के आदेश दिए गए थे लेकिन एचआरडीए ने अभी तक कोई जांच नहीं की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |