
Dakhal News

ट्रक गायब ,पुलिस ने किया खुलासा
सीमेंट से भरा एक ट्रक आपने मुकाम पर पहुँचने से पहले ही गायब हो गया पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और ट्रक को बरमाद कर लिया ट्रक के ड्राइवर ने ही सीमेंट को बेच दिया था। भगवानपुर पुलिस ने एक एसे मामले का खुलासा किया है जिसमे 40 टन सीमेंट से भरा ट्रक पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच में ही गायब हो गया पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए है और 5 लोग पुलिस गिरफ्त से अभी भी बाहर है पुलिस ने इस मामले में एक ट्रक 690 सीमेंट के कट्टे 2 ट्रेक्टर ट्रॉली और 83000 रूपए भी आरोपियों से बरामद किए है 19 सितम्बर को पंजाब के फतेहगढ़ से ट्रक शावेज़ नाम का ट्रक चालक 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए चला था जो अपने तयशुदा स्थान पर नही पहुंचा पुलिस को जानकारी दी गई और जीपीएस लोकेशन के आधार पर भगवानपुर के सिकंदरपुर से ट्रक को पकड़ा गया ड्राइवर शावेज़ को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो सामने आया उसने अपने भाई जावेद दोस्तों बंटी ,योगेश सैनी ,आयुष सैनी उर्फ काका हितेश सिंह ,इस्तखार और जमील के साथ मिलकर थोड़ा थोड़ा सीमेंट बेच दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |