Dakhal News
21 November 2024ग्वालियर पुलिस ने 30 हज़ार के फरार इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर का अवैध मकान तोड़ दिया है इस मकान को तोड़ने के लिए राम सहाय के खौफ़ के कारण गांव में कोई भी मजदूर सामने नहीं आया और खराब रास्तों की वजह से जेसीबी मौके पर नहीं पहुंच पाईजिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने अपने हाथों से डकैत का मकान गिराया चम्बल का इलाका जाना ही जाता है डाकुओं के आतंक के लिए यहाँ पर कई एक से बढ़कर एक खूंखार डाकू हुए है इतना कुछ बदलने के बाद भी आज भी जनता यहाँ पर इन डाकुओं के आतंक से उभर नहीं पाई है ग्वालियर पुलिस ने 30 हज़ार के फरार इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर का अवैध मकान तोड़ा आपको बता दें ग्वालियर की जनता इस डकैत के आतंक से परेशान हो गई है और जनता में इसका खौफ इतना है की इसके मकान को तोड़ने के लिए गाँव का कोई भी मजदूर सामने नहीं आया और खराब रास्तों की वजह से जेसीबी मौके पर नहीं पहुंच पाई जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अपने हाथों से डकैत रामसहाय के मकान को तोडा
Dakhal News
15 February 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|