Dakhal News
21 November 2024आंख मूंदकर चल रहा है नहरे बनाने का काम, मौके पर न कोई अफसर और न ठेकेदार
आपको जानकार आश्चर्य होगा एक सरकारी नहर का निर्माण भगवान भरोसे चल रहा हैं। इस काम को देखने के लिए न किसी अफसर के पास फुर्सत है और न ठेकेदार के मजदूर अपनी इच्छा से नहर का निर्माण कर रहे हैं। नहर निर्माण में के नियमों की यहाँ जमकर अनदेखी की जा रही है। पेशा है आरती वर्मा की यह रिपोर्ट। डोईवाला मैं लघु सिंचाई नहरों का निर्माण कार्य जारी है। जिन अधिकारयों की देखरेख में ये काम होना हैं। उन के पास साइट पर आने की फुर्सत ही नहीं हैं। जब अधिकारी मौक़ा मुआयना नहीं करेंगे तो ठेकेदार की तो बल्ले बल्ले होना ही है। ऐसे में ठेकेदार सबकुछ भगवान् भरोसे छोड़ कर गायब है। मजदूर अपनी इच्छा और समझ से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारी सो रहे हैं। ठेकेदार नदारत है इसलिए नहर निर्माण में उचित तकनीक का सहारा लेना तो दूर यहाँ सीमेंट सेट करने के लिए ब्राइवेटर तक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मजदूरों का कहना है ब्राइवेटर खराब है। इसलिए उसका इस्तेमाल संभव नहीं है। इस ग्रामीण इलाके में कई सालों बाद लघु सिंचाई की करोड़ों रुपयों की नहरे बन रही है। जिसमें ठेकेदार अपनी मनमर्जी से मानकों की अनदेखी करते हुए निर्माण करवा रहा है। बड़ी बात यह है कि यदि सालों बाद बन रही नहरे भी सही ढंग से नहीं बनी तो यह जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी और सरकार का करोड़ों रूपया भी पानी में नहरों के साथ ही बह जाएगा। इलाके के लोगों ने नहर निर्माण के काम की जांच की मांग की है।
Dakhal News
28 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|