
Dakhal News

परासिया (मध्य प्रदेश)
परासिया जनपद के रावनवाड़ा ग्राम पंचायत में लोकायुक्त द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन के कड़े रुख को उजागर किया है। रावनवाड़ा ग्राम पंचायत के सचिव राजकुमार सोनी को लोकायुक्त की टीम ने 12,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं, इस दौरान सरपंच अरुण मौके से फरार हो गए, जो इस मामले में शामिल थे।
लोकायुक्त की कार्रवाई:
रावनवाड़ा ग्राम पंचायत में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सचिव राजकुमार सोनी, जिन्हें पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित किया गया था, इस बार फिर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। लोकायुक्त की टीम ने उन्हें 12,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
सरपंच की भूमिका:
यह घटना उपसरपंच निहाज खान की शिकायत पर घटित हुई, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की थी। वहीं, इस मामले में सरपंच अरुण मौके से फरार हो गए। यह भी सामने आया है कि छिंदवाड़ा जिले में कई बार रिश्वत के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी की समस्या नहीं रुक रही है।
लोकायुक्त का कड़ा संदेश:
लोकायुक्त ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट रूप से कहा है कि रिश्वतखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोकायुक्त ने यह भी कहा कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ा जा सके।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |