
Dakhal News

इस वर्ष विजयादशमी के अवसर पर शनिवार सुबह राजधानी के नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में विधि-विधान के साथ पारंपरिक शस्त्र पूजन किया गया। इस समारोह में मां भगवती की पूजा-अर्चना के साथ एक हवन भी आयोजित किया गया। हवन में उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
हवन पूजन के बाद भूरे कुम्हड़े को तलवार से दो टुकड़ों में काटकर देवी को प्रतीकात्मक बलि चढ़ाई गई। पुलिस विभाग के द्वारा दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजन की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्रों और विभाग के वाहनों का पूजन किया जाता है।
इस कार्यक्रम में सभी शस्त्रों पर रोली लगाई गई, कलावा बांधे गए, और पुष्प अर्पित किए गए। वैदिक ब्राह्मण के सान्निध्य में मां भगवती की पूजा और मन्त्रोपचार के साथ हवन संपन्न हुआ, जिसके बाद आरती की गई।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने इस अवसर पर पुलिस परिवार और शहरवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं, साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा मनाने की अपील की।
राजपूत समाज का शस्त्र पूजन
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश राजपूत समाज की ओर से भी हर वर्ष की भांति इस साल भी दशहरे के अवसर पर परंपरागत शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
राजपूत समाज के चार इमली स्थित महाराणा प्रताप भवन में हुए इस कार्यक्रम में दुर्गा मां की आराधना के बाद राजपूताना तरीके से शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद, वर्ष 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं शामिल थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, और संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदोरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |