Dakhal News
वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा को नहीं दिया गया मंच पर स्थान
नाराज अनूप मिश्रा काे मनाते हुए राे पड़ीं महापाैर प्रत्याशी भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के कार्यक्रम में भी उस वक्त राजनीती सामने आ गई जब सीनियर लीडर अनूप मिश्रा मंच पर जाने से इंकार कर दिया महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने जब पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नाराजगी देखी ताे वह उनके घर मनाने के लिए पहुंची यहां जब पूर्व मंत्री बार-बार यही कहते रहे कि वह उनसे नाराज नहीं है, वह पार्टी कार्यालय में बैठे लाेगाें से नाराज हैं इस दौरान महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा रोटी हुई नजर आयीं भाजपा नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान तब खुलकर सामने आ गई जब नगरीय निकाय चुनाव के लिये स्थानीय संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने नाराजगी का सामना संगठन के नेताओं को करना पड़ा संकल्प पत्र जारी करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर बुलाया जा रहा था अनूप मिश्रा को मंच पर आमंत्रित किये जाने पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैं मंच पर नहीं आऊंगा कुछ वरिष्ठ नेताओं के उन्हें मनाने का प्रयास करने पर उनका कहना था कि मुझे मालूम हैं कि अब मेरी जगह कहां हैं और मैं उचित स्थान पर बैठा हूं अब अगर किसी ने इससे आगे कुछ कहा तो यहां से चला जाऊंगा कुछ क्षणों के लिए मंच पर बैठे नेता सन्न रह गये पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने अनूप मिश्रा को अपनी कुर्सी देने का आग्रह किया उसे भी अनूप मिश्रा ने ठुकरा दिया पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नाराजगी देख भाजपा की महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा उनके निवास पर मनाने के लिए पहुंची इस मानमनाैव्वल का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियाे में महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा उनकाे मनाने की काेशिश कर रही है, इस पर पूर्व मंत्री मिश्रा कह रहे हैं कि वह उनसे नाराज नहीं है वह ताे भाजपा कार्यालय में बैठे लाेगाें से नाराज हैं इसमें वह बाेलते दिखाई दे रहे हैं कि आप जहां मुझे बुलाओगी मैं आ जाऊंगा, आप कहाेगी कि यहां चले जाओ ताे मैं चला जाऊंगा मैं आपसे नाराज नहीं हूं संकल्प-पत्र जारी करने के समारोह में वरिष्ठजनों को आमंत्रित कर लिया गया मंच पर उतनी कुर्सी की व्यवस्था थी ही नहीं आयोजकों को यह तय करने में पौन घंटे का समय लग गया कि मंच कौन बैठेगा और कौन नहीं इसके बाद अनूप मिश्रा इस पर गुस्से से तमतमा गये और उन्होंने मंच पर जाने से साफ इनकार कर दिया बाद में मिश्रा ने कहा उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है वहीँ भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने भी कहा उन्हें अक्सर रोना आ जाता है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |