Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मंत्री कमल पटेल को जनता ने दी बधाइयां, शुभकामनाएं देकर कराया गया तुला दान
हरदा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दौरान पटेल ने अपने निवास पर परंपरानुसार विधिवत कन्या पूजन कर अपने दिन की शुरुआत की लोगो ने भाव विभोर होकर अपने लाडले नेता को पुष्पमाला, गुलदस्ता देकर मिठाई बांटकर अपनी खुशी को जाहिर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
अमूमन भाजपा में जन्मोत्सव मनाने की परंपरा नहीं है लेकिन क्षेत्र की जनता है कि वह मानती नहीं है जनता के स्नेह पर हरदा में जन्मोत्सव की धूम मची हुई हैगांव में जगह-जगह लोग अपने तरीके से मंत्री कमल पटेल का जन्म दिवस मना रहे है सितंबर के आखिरी पखवाड़े से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मंत्री पटेल का जन्म उत्सव हरदा जिले में मनाया जा रहा है यह पहला मौका नहीं है, जब इस प्रकार का माहौल हरदा जिले में देखने को मिल रहा हो हर साल इसी तरह के आयोजन सितंबर के आखिरी पखवाड़े से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक होते हैं आदिवासी क्षेत्र हो , ग्रामीण क्षेत्र या फिर नगरीय सब तरफ उत्सव का माहौल रहता है इसी दौरान मंत्री पटेल के गृह ग्राम बारंगा में गांवो की पुलिस यानी कि कोटवार समुदाय ने एक विराट सम्मेलन कर मंत्री पटेल का जन्मदिन मना कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनका तुला दान किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |