
Dakhal News

पुलिस ने प्लानिंग के दौरान ही किया गिरफ्तार
डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही उत्तर प्रदेश की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ये गैंग स्थान को चिन्हित कर रात में घटना को अंजाम देने वाली थी उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया यूपी से देहरादून डकैती की घटना को अंजाम देने आए 11 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इनके प्लान पर पानी फेर दिया गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ये आरोपी मूल रूप से गोंडा के रहने वाले हैं देहरादून में धारदार हथियार के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपनी एक परिचित महिला के द्वारा दिलाए गए कमरे में ठहरे हुए थे और घटना को अंजाम देकर वापस गोंडा लौटने की योजना थी जिस पर हमारी टीम ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |