 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								प्रेमिका के आरोप पर दूल्हा हिरासत में
प्रेमिका से प्यार का इज़हार और दूसरी लड़की के साथ शादी का करार करना दूल्हे को भारी पड़ गया | प्रेमिका ने प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कराया | जिस पर पुलिस ने शादी के दौरान वरमाला डालने से पहले ही आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया | डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रहने वाला आरोपी रूपेश राजपूत समनापुर गांव की रहने वाली युवती को शादी का झांसा दे रहा था | युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर आरोपी रूपेश शारीरिक संबंध बनाता रहा और उसे अंधेरे में रखकर दूसरी लड़की से शादी का रिश्ता जोड़ रहा था | इसकी जानकारी युवती को जैसे ही लगी तो उसने इसका विरोध किया और युवक को शादी नहीं करने की बात कही लेकिन युवक नहीं माना | जिसके बाद युवती ने थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया | जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया |
 
							
							
							
							Dakhal News
 16 May 2023
								16 May 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |