बेमौसम बारिश से गेहूं, चना, लहसुन और प्याज को भारी नुकसान
ratlam, Heavy damage ,wheat, gram, garlic and onion

रतलाम। बुधवार रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से रतलाम ग्रामीण के अनेक गांवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं आकाशीय बिजली गिरनेे से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।

चौराना के युवा किसान तोफान सिंह सोलंकी ने बताया कि गेहूं, चना, लहसुन, प्याज तथा अन्य सभी रबी फसलों को अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है जिसका राजस्व तथा कृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर सर्वे करवाया जा रहा है।

ताल क्षेत्र में भी असमय बारिश एवं तेज हवा चलने के कारण फसल नुकसानी के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मनीषा वास्कले ने ग्राम बामनखेड़ी, बरखेड़ाकला, कराडिया, जलोदिया आदि ग्रामों में भ्रमण कर फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार मुकेश सोनी, राजस्व निरीक्षक घनश्याम लोहार एवं संबंधित ग्राम मोर्चा पटवारी मौजूद रहे। सुश्री वास्कले ने सभी संबंधित मोझा पटवारियों को निर्देशित किया कि फसल नुकसानी के संबंध में शीघ्र प्रतिवेेदन प्रस्तुत करें।

ज्ञातव्य है बुधवार रात को तेज हवा के साथ हुई बारिश में धामनोद में 29 वर्षीय सुनील पुत्र शिवनारायण की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बारिश मूसलाधार थी जो करीब एक से डेढ़ घंटे तक रतलाम सहित कई ग्रामों में कड़कड़ाती बिजली के साथ हुई। काफी समय तक विद्युत प्रवाह भी इसी कारण बंद रहा।

किसानों का कहना है कि इस असमय बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है तथा गेहूं की खड़ी फसल आंधी की वजह से चौपट हो गई। किसानों ने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का आंकलन कर मुुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।

Dakhal News 10 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.