
Dakhal News

तेज़ बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त मौसम विभाग का कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून जाते जाते फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है प्रदेश में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही तेज़ बारिश की वजह से जहां एक तरफ आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है खेत में लगी फसलें इस पाई से बर्बाद हो रही हैं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 5 जिलो में भारी से अति भारी बारिश होने और प्रदेश के एक दर्जन से ज़्यादा जिलो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है |
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि टर्फ लाइन मध्य महाराष्ट्र से और उत्तराखंड तक और राजस्थान से होकर गुज़र रही है जिस कारण से मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की
संभावना है मध्य प्रदेश मैं बारिश के इस सीजन में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में तो औसत से कई गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है इसके बावजूद भी मानसून मध्य प्रदेश से जाने के मूंड में दिखाई नहीं दे रहा है पिछले तीन दिन से मध्यप्रदेश में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है जिसकी वजह से जहा एक तरफ आमजन का जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है वहीं दशहरा पर्व भी फीका कर दिया |
किसानों की बात करें तो इस समय सोयाबीन की फसल की कटाई चल रही है कुछ किसानों की सोयाबीन की फसल निकल कर खलिहान में रखी है तो वही कुछ किसानों की फसल खेत में खड़ी है दोनों ही परिस्थितियों में किसानों के लिए बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है जहां कटी फसल के बारिश में भीगकर सड़ने की संभावना है तो वही बारिश की वजह से खेत में पक कर तैयार खड़ी फसल की फली के अंदर से बीज अंकुरण होने की संभावना है ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर आमजन और विशेषकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर जगा दी है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |