टिकरी गाँव में दिखे दो तेंदुए
chatarpur, Two leopards , Tikri village

खबर छतरपुर से है...जहां टिकरी गाँव में दो तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है...वहीं वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरा से तेंदुआ पर नजर बनाये हुए है
 
खजुराहो एयरपोर्ट के पास टिकरी गाँव में दो तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मचा हुआ है...ग्रामीणों में दहशत का माहौल है...तेंदुआ के खौफ से कई लोग अपने घरो में ताला लगाकर गाँव छोड़ चुके है...ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहाड़ी पर दो तेंदुओं को दौड़ते और छलांग लगाते हुए देखा है और इसका वीडियो भी बनाया है...वहीं इलाके में पहुंचीं वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरा की मदद से तेंदुआ पर नजर रख रही है...साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है

Dakhal News 19 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.