
Dakhal News

ग्वालियर के अयोध्या कॉलोनी में रहने वाले संतोष जाटव का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि संतोष अपनी प्रेमिका अनीता वाल्मीकि और उसके साथियों के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान था।
अनीता ने संतोष को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार संतोष से पैसे की मांग करती थी। इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर संतोष ने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले में अनीता के बेटे मुन्ना वाल्मीकि और उसके एक साथी रामेश्वर साहू भी शामिल थे। ये तीनों मिलकर संतोष को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
क्या है हनीट्रैप?
हनीट्रैप एक तरह का धोखाधड़ी है जिसमें किसी व्यक्ति को प्रेम के जाल में फंसाकर उससे पैसे या अन्य लाभ हासिल किए जाते हैं। आरोपी व्यक्ति अक्सर शिकार को अपने प्यार में फंसाने के लिए झूठे वादे करते हैं और फिर धोखाधड़ी करते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |