
Dakhal News

एक्सीडेंट रोकने के लिए सरकार की कवायद
यातायात और परिवहन विभाग ने ट्रक ड्राइवर व कंडेक्टरों की आँखों की जांच का काम शुरू किया है यह कवायद एक्सीडेंट रोने के लिए की जा रही है आँखों की कमजोरी के चलते अनजाने में कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं। परासिया में सड़क यातायात परिवहन विभाग ने ट्रक ड्राइवरों व कंडेक्टरों की आँखों की जांच के लिए शिविर लगाया यह सारी मशक्कत एक्सीडेंट की घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है कोयला माइंस के जनरल मैनेजर ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के पीछे भी परिवार होता है और परिवार हमेशा इंतजार करता रहता है कई बार आंखों की कमजोरी से दिखने में मुश्किल होती है जिससे सड़क हादसा हो जाता है इन्ही सब कारणों से सड़क यातायात परिवहन ने निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |