
Dakhal News

अचानक सड़क पर चल रहा ट्रैक्टर और थ्रेसर पलट गया ... इस हादसे के बाद थ्रेशर में आगा लग गई ... जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई ...
छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र मे दर्दनाक हादसे मे दो लोगो की आग मे जलकर मौत हो गई ... घटना गुगवारा-सेडारा मार्ग पर हुई जब एक ट्रैक्टर थ्रेशर लेकर बमोरी से ग्राम महुटा जा रहा था ... तभी अचानक ट्रैक्टर और थ्रेशर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रैक्टर में सवार अशोक यादव और मोहित गौड़ की आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि दोनों युवक जलकर खाक हो गए ... घटना की सूचना लगने के बाद एक घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,जबकि दो घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंचने के बाद टेक्टर मे लगी आग बुझाई जा सकी ... जब तक दोनो के शव जलकर खाक हो गये ,घटना के बाद गांव मे मातम पसर हुआ है ... पुलिस पूरे मामले मे जांच कर रही है ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |