Dakhal News
21 November 2024तीन हजार बकाया नही किया जमीन का सीमांकन
मध्यप्रदेश में पटवारी रिश्वत भी ईमानदारी से लेते हैं चाहे भले ही लगभग तय रकम आपने दे दी हो लेकिन जब तक बकाया रकम नहीं आती जमीन का सीमांकन भी नहीं करते ऐसा ही रिश्वत खोरी का मामला डिंडोरी से सामने आया हैं जहाँ परेशान किसान ने पटवारी पर आरोप लगाया हैं की सीमांकन के नाम पर पटवारी ने ₹10000 की रिश्वत मांगी थी बकाया 3000 न मिलने पर जमीन का सीमांकन नहीं किया
डिंडोरी एक आदिवासी बहुल जिला है जहां गरीब भोले भाले आदिवासी निवास करते हैं यहां ज्यादा तर लोगों का जीवन खेती किसानी से चलता हैं मगर राजस्व विभाग के पटवारी गरीब किसान की भूमि का सीमांकन करने के नाम पर रिश्वत में रुपयों की मांग करते हैं जो गरीब आदिवासियों के लिए जी का जंजाल बन गया हैं आदिवासी किसानों रोज परेशान होते हैं सामने आया मामला बजाग तहसील कार्यालय का हैं 12 /7/ 2023 को पटवारी शेर प्रताप ठाकुर ने भूमि स्वामी पतिराम सुन्हादादर निवासी की भूमि के सीमांकन हेतु आसपास के अन्य किसानों को पत्र लिखकर दिनांक 14/7/2023 को उपस्थित रहने की सूचना दी थी लेकिन उपस्थिति की तारीख तक भूमि स्वामी किसान पतिराम सुन्हादादर रिश्वत के तय रकम ₹10.000 में से पटवारी को 7000 रूपए दे पाए किसान को बकाया 3000 हजार और देने थे जो वो नहीं दे पाये थे फिर क्या था बकाया ₹3000 के चलते पटवारी ने किसान की भूमिका का सीमांकन करने से इंकार कर दिया।
आपको बता दें की भूमि का सीमांकन न होने से परेशान किसान पतिराम अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा लगा कर थक गया और पूरे मामले की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते को लिखित में दी जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेकर पटवारी से बात किया तो पटवारी ने बात को गोलमोल करना शुरू कर दिया वहीँ शिकायत से चिढ़े पटवारी शेर प्रताप ठाकुर के ने किसान से लिए रिश्वत के ₹7000 वापस कर दिए साथ ही किसान को धमकी भी दी की तुम्हें जहां लगे शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे . इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते किसान को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय बजाग पहुंचे जहां पर पटवारी की शिकायत एसडीएम से की और जांच कर 7 दिन के अंदर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही यह भी कहा की अगर 7 दिन के अंदर कार्यवाही हुई तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे।
Dakhal News
27 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|