
Dakhal News

ट्रांसफार्मर कनेक्शन जोड़ते समय एक बड़ा हादसा हो गया.... करंट की चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया.... जिसके बाद आक्रोशित में ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया.... ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए.... दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है....
दतिया के ग्राम कुलरिया में ट्रांसफार्मर के कनेक्शन जोड़ते वक्त आशीष नमक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया....घायल युवक को तत्काल झांसी इलाज के लिए ले जाया गया.... जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.... ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर पर कार्य की परमिशन चंदन रजक और घनश्याम कुशवाहा को दी गई थी....लेकिन इसके बावजूद बिजली सप्लाई चालू कर दी गई.... जिससे यह हादसा हुआ है....हादसे से नाराज़ ग्रामीणों ने भांडेर नगर के पटेल चौराहे पर जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.... और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |