खाद्य तेलों की कीमत में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय  हस्तक्षेप अंतरराष्ट्रीय कीमतों

कई प्रमुख ब्रांड के दाम 15 रुपए घटे

अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं   खाद्य तेल की कीमत में 10 से 15 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है  सरकार ऐसे में थोड़ी और कड़ाई करे तो तेलों के दाम और कम हो सकते हैं खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं  इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है और फिलहाल तेल की कीमतें 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है बाजार के जानकार बताते हैं  बीते सप्ताह खाद्य तेल कंपनियों अदानी विल्मर और मदर डेयरी ने भी खाद्य तेल की MRP में 10-15 रुपए प्रति लीटर की कमी की   इन दोनों प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने कहा कि नए MRP वाला स्टॉक जल्द ही बाजार में आ जाएगा  खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के समय पर हस्तक्षेप करने और वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की गिरती कीमतों का रुझान सकारात्मक है घरेलू कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मूंगफली तेल   की औसत खुदरा कीमत 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपए प्रति किलोग्राम थी   वहीं सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी    वनस्पति की कीमत 165 रुपये प्रति किलो है सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई अदाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की   फार्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के 1-लीटर पैक की MRP 220 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 210 रुपए कर दी गई है  फार्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल  1-लीटर पैक की MRP 205 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 195 रुपए कर दी गई है  

Dakhal News 23 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.