Dakhal News
21 November 2024कई प्रमुख ब्रांड के दाम 15 रुपए घटे
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं खाद्य तेल की कीमत में 10 से 15 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है सरकार ऐसे में थोड़ी और कड़ाई करे तो तेलों के दाम और कम हो सकते हैं खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है और फिलहाल तेल की कीमतें 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है बाजार के जानकार बताते हैं बीते सप्ताह खाद्य तेल कंपनियों अदानी विल्मर और मदर डेयरी ने भी खाद्य तेल की MRP में 10-15 रुपए प्रति लीटर की कमी की इन दोनों प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने कहा कि नए MRP वाला स्टॉक जल्द ही बाजार में आ जाएगा खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के समय पर हस्तक्षेप करने और वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की गिरती कीमतों का रुझान सकारात्मक है घरेलू कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मूंगफली तेल की औसत खुदरा कीमत 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपए प्रति किलोग्राम थी वहीं सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी वनस्पति की कीमत 165 रुपये प्रति किलो है सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई अदाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की फार्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के 1-लीटर पैक की MRP 220 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 210 रुपए कर दी गई है फार्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल 1-लीटर पैक की MRP 205 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 195 रुपए कर दी गई है
Dakhal News
23 June 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|