Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ग्वालियर में मजदूरी के लिए कर्नाटक गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा...मृतक का शव लेकर परिजनों ने लक्ष्मीगंज चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग की...ये हंगामा लगभग चार घंटे तक चलता रहा...
जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज निवासी 36 वर्षीय राजेन्द्र कुशवाह 4 मई को एक ठेकेदार के साथ कर्नाटक के हसन मजदूरी करने गया था...19 मई को उसके परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली...मृतक की मां का आरोप है कि मरने से कुछ देर पहले राजेन्द्र ने वीडियो कॉल कर बताया था कि उसके साथियों ने उसे कमरे में बंद कर पीटा है और उसकी जान को खतरा है...परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है...दोषियों पर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया...मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी देर तक समझाइश दी, जिसके बाद प्रशासन से कार्रवाई और आर्थिक सहायता के आश्वासन पर जाम हटाया गया...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |