11 लाख रुपए के नोटों से सजाया गणेशजी का पंडाल
Ganeshji

उज्जैन के पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजा दिया। यहां दर्शन करने आने वालों की भीड़ लग गई है। तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किए गए रुपए में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल हैं।

रतलाम में लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए के फ्रेश नोटों से सजाया गया है। इतना नकदी पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल में तीन दिन के लिए अर्पित किया है। पिछले आठ वर्षो से सराफा यूथ फेडरेशन भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करते आये है। ऐसे में इस बार अन्य मंदिरो की तर्ज पर गणेश पंडाल को सजाने का विचार आया।

व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल में कुछ अलग करना था इसलिए 6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किये और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए। जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपए से इसे सजा दिया।

दो सुरक्षाकर्मी 36 कैमरे और व्यापारी कर रहे सुरक्षा

मनोज गुप्ता ने बताया कि गणेश जी का पंडाल ​​​​​​​पटनी बाजार की सड़क पर बना हुआ है। पंडाल पूरी तरह से खुला है। जहां पर 11 लाख रुपए पंडाल ​​​​​​​में लगे हुए है। ऐसे में रुपए की सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी रखे है जो 12-12 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे है। साथ ही 4 कैमरे गणेश पंडाल पंडाल ​​​​​​​​​में और 32 कैमरे पटनी बाजार के अलग अलग दुकानों पर लगे, जिससे पंडाल ​​​​​​​की सुरक्षा की जा रही है। रात को सुरक्षाकर्मी के साथ व्यापारी भी पंडाल में रात गुजार कर सुरक्षा कर रहे हैं। इसी के साथ पंडाल ​​​​​​​में आग से सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी के भी इंतजाम किए गए हैं।

तीन दिन के लिए सजाया गया है

गणेश पंडाल को शुक्रवार से रविवार तक के लिए तीन दिन के लिए 11 लाख रुपए से सजाया गया है। पटनी बाजार में सोना चांदी के व्यापारी मनोज गुप्ता, आनंद गर्ग, बंटी सोनी, अशोक सोनी, प्रशांत सोनी और मानव गर्ग ने 11 लाख रुपए के 10, 20, 50, 100 और 500 के फ्रेश नोट कुछ खुद के पास से और कुछ बेंको से लेकर जुटाए है। गणेश पंडाल ​​​​​​​को सजाने के लिए अक्षय चौरसिया ने 27 घंटे की मेहनत की, जिसके बाद पूरे पंडाल को सजाया है।

 

 

 

Dakhal News 14 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.