Dakhal News
नर्मदा नदी पर हंडिया- बैराज डैम बनने से ग्राम तुरनाल मे स्थित ऐतिहासिक प्राचीन धरोहर पांच लड्डू नामक स्थान पूरी तरह से जलमग्न हो गया...परशुराम महादेव मंदिर प्रबंध समिति के प्रतिनिधियों ने विधायक आशीष शर्मा के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन सौंपते हुए पौराणिक स्थल परशुराम महादेव मंदिर और पांच लड्डू क्षेत्र के संरक्षण की मांग की...
तुरनाल नर्मदा नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है...पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदान यहीं किया था....यहां शिला पर पंच लडडू नुमा आकृति अंकित है जिस पर पांच लड्डू स्पष्ट दिखाई देते हैं...कहा जाता है कि श्राद्ध पक्ष में गया के बाद यदि दूसरे किसी स्थान का महत्व है तो वह पांच लड्डू स्थान का ही है...प्रशासन के ध्यान न देने के कारण इस स्थान का कोई विकास नहीं हो पाया...अब देखना होगा प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |