
Dakhal News

रतलाम। जिले में स्थित दवा कंपनी इप्का लैबोरेट्री के प्लांट में रविवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। हादसे के वक्त रात्रि कालीन शिफ्ट में सैकड़ों कर्मचारी प्लांट में काम कर रहे थे। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर फाइटिंग टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी अनुसार रविवार देर रात करीब 1 बजे कंपनी के आईबीडी 10 प्लांट में अचानक धमाके होने लगे और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। हादसे के वक्त प्लांट में रात्रि कालीन शिफ्ट में सैकड़ों कर्मचारी काम कर रहे थे। धमाकों की आवाज सुनकर और लाग की लपटें देखकर मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई और उसकी लपटें तीन किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगी। कंपनी की फायर टीम ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्लांट में लगी आग की वजह से बड़ी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया। कंपनी प्रबंधन ने हादसे के बारे में फिलहाल कोई भी अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। आग लगने के कारणों और घटना में हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |