
Dakhal News

भालू के कारण गांवों में करवाई मुनादी
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भालू की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है डोगरगढ़ के ग्राम पालंदुर में भालू देखने से ग्रामीणों में हड़कम मच गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल फॉरेस्ट विभाग को दी मौके पर फॉरेस्ट विभाग की डीएफओ सलमा फारूकी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे वहां वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से भालू को रानीगंज जंगल क्षेत्र की ओर लौटाया गर्मी बढ़ते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं डोंगरगढ़ क्षेत्र का ग्रामीण इलाका जंगलों से लगा हुआ है इन इलाकों में हर साल भालू या जंगली जानवरों को खदेड़ने के लिए फॉरेस्ट विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है फिलहाल ग्राम पालंदुर में भालू के उपस्थित होने से एहतियातन बरतनने की सलाह फॉरेस्ट विभाग ने दी है और आसपास के गांव में मुनादी भी कर दी गई है कि भालू और अन्य जंगली जानवरों से सावधान रहें
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |