
Dakhal News

खाद्य सुरक्षा टीम की फैक्ट्री में छापेमारी
कही आप भी अनजाने में नकली घी का सेवन कर अपनी और अपने परिवार की जान मुसीबत में तो डाल रहे। रुद्रपुर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा की टीम ने मिलावटखोरों से नकली घी और पनीर बरामद किया है। रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लम्बाखेड़ा में एक फैक्ट्री नकली घी और नकली पनीर बनाकर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही थी। जैसे ही इस मामले की भनक खाद्य सुरक्षा टीम को लगा। टीम ने फैक्ट्री में छापा मार दिया। मौके से खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली पनीर, वनस्पति घी, दूध, मिल्क पाउडर की खेप और कई उपकरण भी बरामद किये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि, सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |