
Dakhal News

शिक्षकों ने विधायक से रखी अपनी मांग
कटनी में मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जिलेभर से आए शिक्षकों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया वहीं इस दौरान शिक्षकों ने विधायक संजय पाठक के सामने अपनी मांगें भी रखी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा वः शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संघ ने कटनी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिजरावगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक उपस्थित रहे जिलेभर से आए शासकीय शिक्षकों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षकों ने वर्षो से लंबित उनकी मांगों को लेकर विधायक सनजय पाठक से उनके निराकरण करने के लिए पहल करने को कहा मध्यप्रदेश के शिक्षकअनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली सहित विभाग से जुड़ी अन्य मांगों को पूरा करवाना चाहते हैं विधायक संजय पाठक ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बात प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाएंगे और उनकी प्रमुख समस्याओं के निराकरण करेंगे।
रिपोर्ट:सुमित पांडेय
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |