कलेक्टर जनसुनवाई में 77 वर्षीय वृद्ध ने मांगी मदद, पार्षद ने दी आर्थिक सहायता और कंबल
सिंगरौली, 24 जनवरी 2025: सिंगरौली जिले में एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया, जब 77 वर्षीय वृद्ध सुदर्शन शाह ने कलेक्टर जनसुनवाई में अपनी आखिरी इच्छा के रूप में कुंभ स्नान के लिए मदद की अपील की। उनका यह भावुक निवेदन सभी को भावुक कर गया, और इसके बाद स्थानीय पार्षद ने तुरंत सहायता का हाथ बढ़ाया।
सुदर्शन शाह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उम्र के इस अंतिम पड़ाव पर उनकी ख्वाहिश थी कि वे प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करें, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण वह यह सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। उनकी यह बात सुनकर वार्ड 36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने तुरंत मदद करने का फैसला किया।
पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने वृद्ध को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, साथ ही एक कंबल भी दिया, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। इस सहायता के बाद वृद्ध की आंखों में आंसू थे और उन्होंने पार्षद को दिल से आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर अरविंद झा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सुदर्शन शाह की मदद ने एक बार फिर यह साबित किया कि समाज में संवेदनशीलता और मानवता का जज़्बा कहीं न कहीं ज़िंदा है, और जब किसी की मदद की ज़रूरत होती है, तो लोग एकजुट होकर उसे पूरा करते हैं।