पुत्र ने अपने पिता को गदा से पीटा
chatarpur,   son beat ,  father with a mace

छतरपुर के  खजुराहो थाना क्षेत्र मे एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी  ... बताते हैं सनकी पुत्र ने गदा से तब तक अपने पिता पर प्रहार किया जब तक उनकी जान नहीं निकल गई  ...  
 
ये दिल दहला देने वाला मामला  भरवा गांव का है  ... जहाँ एक पुत्र ने अपने ही पिता की  हनुमान जी के गदे से पीट - पीट कर हत्या कर दी  ... इस मामले में बीच बचाव करने आये अपने  चचेरे भाई को भी इस युवक ने घायल कर दिया   .. परिजनो के अनुसार आरोपी  रामपाल  की पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी, और  अचानक सुबह उसने घर के नजदीक हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता पर  हमला  कर दिया और उसकी हत्या कर दी, यही नहीं सनकी   अपने चाचा के लड़के पर भी  वार  किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया  ... उसे  इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है   ... ,सनकी अधेड़ का एक वीडियो भी सामने आया है  जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं, और अपने ही पिता के खून को पीने की बात कह रहा है  ...

Dakhal News 31 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.