
Dakhal News

विकास कार्यों को समझने, देहरादून पहुंचे जम्मू के सरपंच
उत्तराखण्ड की पंचायतों के काम की चर्चा अब ना केवल उत्तराखंड में, बल्कि दूसरे प्रदेशों की पंचायतों के लिए भी मिसाल बन चुकी हैं | इसी कड़ी में विकास कार्यों को जानने के लिए जम्मू से सरपंचों का एक विशेष दल उत्तराखण्ड पहुंचा | जिसने पंचायतों को विकसित करने के गुर सीखे | देहरादून की विकसित पंचायतों की चर्चा यहां के काम करने के तरीके से हो रही है | जिसने विकास कार्यों के लिए सरकार से मिलने वाले फंड के अलावा आय के अलग-अलग साधन के तौर पर दुकानें और मैरिज हॉल बनाए हैं | जिससे आम जनता को भी रोजगार मिला है | वहीं गांवों को साफ-सूथरा रखने के लिए कूड़े का भी बेहतर प्रबंध किया है | जिसकी तारीफ करते हुए जम्मू कश्मीर की सरपंच रेनू शर्मा ने बताया कि यहां की पंचायत ने अपने आप को विकसित किया है | सरकार के ऊपर निर्भर ना रहकर अपना खुद का रेवन्यू जनरेट किया है | जिससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है | वहीं सरपंच कश्मीर सिंह ने कहा कि यहां की पंचायत ने काफी मेहनत और लगन के साथ काम किया है | जो देखते ही बनता है | पंचायतों ने यहाँ लोगों को रोजगार भी मुहैय्या कराया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |