Dakhal News
21 November 2024संचालित संस्था का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा
भोपाल की महापौर मालती राय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल चलित रसोई योजना का औचक निरीक्षण किया और नोजन की खराब क्वालिटी पर आपत्ति जाहिर की और रसोई संचालित करने वाली संस्था को चेतावनी दी कि वह भोजन ठीक बनाये नहीं तो उनका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। महापौर मलती राय ने अचानक निरिक्षण के दौरान देखा की अशोका गार्डन चौराहे पर दीनदयाल चलित रसोई योजना में भोजन खराब क्वालिटी का दिया जा रहा है। इसके बाद महापौर मालती राय ने कहा कि जिसके द्वारा यह रसोई दी संचालित की जा रही है उसको हमने हितायत दी है , नगर निगम द्वारा यह योजना किस लिए चलाई जा रही है कि भोपाल की जनता ₹5 में भरपेट स्वादिष्ट भोजन मिल सके। महापौर ने कहा कि जिस संस्था के द्वारा यह रसोई योजना चल रही है। उसको हिदायत दी है कि अगर वह भोजन की क्वालिटी सही नहीं करते हैं तो उनका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।
Dakhal News
16 December 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|